आगरा, अगस्त 28 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। शुभारंभ निदेशक प्रो. यूएन शुक्ला, प्रो. लवकुश मिश्रा ने किया। इसके बाद सोनम रघुवंशी ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। तनिष्क व बीए वोकेशनल के छात्रों विभिन्न नृत्य की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के गेम्स, क्विज कंपीटीशन व रैंप वॉक हुआ। मिस्टर फ्रेशर हेमंत कुमार बीए वोकेशनल तथा मिस फ्रेशर्स सोनम रघुवंशी एमबीएटीटीएम बनीं। सर्वश्रेष्ठ परिधान से मिस्टर बेस्ट का अवार्ड दीपक सोलंकी बीएचएमसीटी तथा मिस बेस्ट का अवार्ड तनिष्का एमबीए टीटीएम की छात्रा ने प्राप्त किया। संस्थान के पूर्व छात्र राम केसरी दुबे द्वारा मां, उत्तर प्रदेश की थीम पर स्वयं द्वारा रचित रैप सॉन्ग की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर वि...