नई दिल्ली, फरवरी 26 -- किफायती दाम में बेस्ट फीचर वाला LED Smart TV तलाश रहे हैं, तो अब खुश जाइए। हम आपको यहां फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन बेहद किफायती टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 9 हजार रुपये से भी कम है। खास बात है कि इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले के अलावा जबर्दस्त साउंड मिलेगा। हम आपको जिन टीवी के बारे में बताने वाले हैं, उनमें थॉमसन और कोडैक का टीवी भी शामिल है। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।1. Thomson Alpha 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (32Alpha007BL) थॉमसन का यह टीनी बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 7699 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में कंपनी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा रहा है। दमगार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी...