चंदौली, अगस्त 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे मासनगर नगर स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय फ्रेट कॉरिडोर सभागार में बीते सोमवार की शाम डायरेक्टर प्रोजक्ट प्लानिंग पंकज सक्सेना ने आयोजित बैठक में भाग लिया। इस दौरान मालगाड़ियों के परिचालन को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ मंथन किये। वही मालगाड़ियों के बेहतर परिचालन को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। डायरेक्टर प्रोजेक्ट प्लानिंग पंकज सक्सेना बीते सोमवार की शाम को मानसनगर स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित बैठक में मालगाड़ियों के परिचालन को लेकर जानकारी ली। वही रनिंग रूम भवन निर्माण और रेल फ्लाईओवर की प्रगति का अवलोकन किया। इस दौरान निरीक्षण के दौरान मानसनगर आरपीएफ थाना के लिए नए भवन निर्माण कराने की बात भी कही। कहा पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर 100 से 110 किमी प्रति घं...