अमरोहा, दिसम्बर 15 -- अमरोहा। सामाजिक संस्था फ्रेंडस ऑफ अमरोहा सोसाइटी ने गरीबों व जरूरतमंद लोगों के लिए नेकी की दीवार खड़ी की है। इस मुहिम के जरिए ठंड से बचाव के लिए गरीबों की कपड़ों से मदद की जाएगी। जिसे जरूरत है वह यहां से कपडे ले जा सकता है और जिसके पास कपड़े जरूरत से ज्यादा हैं तो यह यहां रख सकता है। रविवार को सोसाइटी अध्यक्ष मोहम्मद अहमद जैदी ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर नगर के मोहल्ला अफगानान में भूड़ चौक चौराहे पर नेकी की दीवार मुहिम की शुरुआत की। जिसके बाद कई लोगों ने अपनी जरूरत से ज्यादा कपड़े यहां रखे। अध्यक्ष मोहम्मद अहमद जैदी ने बताया की गरीबों का ठंड से बचाव करने के लिए नेकी की दीवार शुरू की है, उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की। इस दौरान कमर नकवी, फजले चौधरी, इमदाद खान, शाहनवाज पाशा, दाऊद रहमान, डा.फरीद फारूकी, रियाज अहमद,...