सहरसा, फरवरी 23 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा बायपास निवासी नित्यानंद कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने बताया कि करीब दो माह पूर्व गूगल एड के माध्यम से जूडियो फ्रेंचाइजी का गूगल फॉर्म भरा था। उसके कुछ दिन के बाद से मोबाइल फोन के माध्यम से एक व्यक्ति जो अपने आप को जुडियो का अधिकारी विवेक कुमार बताता था। उसने सारा विवरण मेरे ईमेल पर भेजा। इसके बाद पीड़ित से उसकी कंपनी लनिता कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के चालू खाता से 3 किश्तों में कथित जुडियो के खाता, 2 किश्त इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से, तीसरी किश्त आरटीजीएएस के माध्यम से 12 लाख 65 हजार जमा कराया गया। कुछ समय बाद मेरे कंपनी के अधिकारी को ज्ञात हुआ कि ईमेल किसी गलत व्यक्ति ने भेजा है। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि कंपनी का एक खाता उत्तरप्रदेश और दूसरा खाता पटना के व्यक्ति ...