लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। आइसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने गोमतीनगर में एल्डिको ग्रीन निवासी प्रथम वर्मा से 13.50 लाख रुपये की ठगी कर ली। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। प्रथम वर्मा के मुताबिक वह नेच्रुल आइसक्रीम कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते थे। इसके लिए 10 सितंबर को तरुण गुप्ता से 13.50 लाख रुपये फ्रेंचाइजी की बात तय हुई। 17 सितंबर को प्रथम ने रकम का भुगतान भी कर दिया था, लेकिन फ्रेंचाइजी नहीं मिली। आरोप है कि ठगी की जानकारी होने पर जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो उनको धमकी दी गई। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में तरुण की शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...