गंगापार, सितम्बर 16 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। रजवन्ती देवी पब्लिक स्कूल कोरांव में मंगलवार को छात्र छात्राओं ने फ्रूट डे बड़े ही उत्साह से मनाया। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने आम, संतरा, सेब, अंगूर अनानास, केला, अमरुद और पपीता इत्यादि फलों का चार्ट और माडल बनाकर परिधान की तरह पहने और बहुत ही सरल तरीके से फलों से होने वाले लाभ की जानकारी साझा किए। कुछ बच्चों ने फलों को सलाद की तरह खिलाए और खाए। अदिति सिंह, अनन्या सिंह, श्रेया सोनकर, वंस सोनकर, अवी सोनकर, साक्षी पांडेय, अंजली पाल, अंशिका वर्मा, आदर्श साह, सिदरा, शैल्वी वर्मा, कृष्णा कान्त, हिमान्शी यादव, जैनब व देवराज पाल ने अपना हुनर दिखाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीती तिवारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। प्रबंधक अशोक कुमार शुक्ल ने फल बांटकर फ्रूट डे के महत्व को और म...