पलामू, अप्रैल 21 -- मेदिनीनगर। शहर के शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गत शनिवार की सुबह में फ्रूट्स विद फन एक्टिविटी आयोजित की गई। इसका विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया। एक्टिविटी में भाग लेने वाले प्री.-नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ एके सिंह ने पोषणयुक्त भोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र के आरंभिक अवसर पर बच्चों में नवीन कक्षा के प्रति विशिष्ट रुचि के लिए यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...