भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार को मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का भागलपुर स्टेशन पर उद्घाटन किया गया। भागलपुर से 475 सहित अन्य स्टेशन से सवार छह सौ लोगों को दोनों ओर से यात्रा के लिए मालदा रेल मंडल की ओर से पास निर्गत किया गया था। इसके साथ ही एक ओर से मुफ्त खानपान की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन रेलवे का फ्री सफर का वादा यात्रियों पर भारी पड़ा। अयोध्या से लौटने वाले यात्रियों को टिकट कटवाना पड़ा। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय रेलवे कर्मियों द्वारा इस बारे में मालदा मंडल के अधिकारियों को दी। मालदा मंडल की सीनियर डीसीएम अंजन के अनुसार यहां से दोनों तरफ से यात्रा संबंधी पास जारी किया गया था। एक ओर से खानपान की व्यवस्था भी की गई थी। जब पास निर्गत किया गया था इसलिए इस बारे में लखनऊ मंडल से बात नहीं की गई। बा...