रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बच्चे की ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने की आदत ने माता-पिता को लाखों का चपत लग गई। पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके 11 वर्षीय बेटे को ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने की आदत थी। इसी वर्ष फरवरी से लेकर जुलाई के बीच उनके अकांउट से चार लाख छत्तीस हजार रुपये कट गए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए ठगी की गई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने माता-पिता से अपील है कि बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखें। वहीं यह खबर उन परिजनों को सावधान करने वाली है। जिनके बच्चे ऑनलाइन गेम खेलते हैं। यह ऑनलाइन गेम बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और अक्सर बच्चों को इन गेमों में की ऐसी...