उन्नाव, अगस्त 8 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा चलाई जा रही फ्री एक्सीडेंट ज़ोन योजना का सकारात्मक असर अब ज़मीन पर दिखने लगा है। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे (एनएच-27) पर बीते 8 दिनों से एक भी सड़क दुर्घटना दर्ज नहीं की गई है, जो कि जिले के लिए राहत भरी खबर है। यह हाईवे करीब 60 किलोमीटर लंबा है और इसे लेकर अब तक प्रशासन की तमाम कोशिशें बेअसर रही थीं, लेकिन इस विशेष अभियान के तहत की गई सख्त व्यवस्था के चलते दुर्घटनाएं थमी हैं। चिन्हित किए गए सोलह ब्लैक स्पॉट, जहां अब नहीं हो रहे हादसे प्रशासन द्वारा लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर सोलह ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जो अतीत में हादसों के लिए कुख्यात रहे हैं। इन स्थानों पर विशेष निगरानी, पुलिस बल की तैनाती, सीसी कैमरे, स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस और ...