दुमका, अगस्त 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी के दिशा निर्देशन में फ्रीडम फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू ग्रुप आफ स्कूल के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, वरिष्ठ शिक्षक अशोक राय चौधरी एवं दिलीप तपस्वी उपस्थित थे। यह चैंपियनशिप खेल शिक्षक मंतोष तिवारी, रंजीत मिश्रा एवं विकास कुमार के देखरेख में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका और सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी रघुनाथपुर के छात्र-छात्राओं के बीच कराया गया। खेल प्रारंभ से पहले सभी मुख्य अतिथियों द्वारा खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस मैच में एसकेएचएस दुमका के जूनियर छात्रों एवं छात्राओं की टीम विजेता और एसकेएसए...