बिजनौर, अगस्त 6 -- जैन चौराहे पर समोसे खाने गए 16 वर्षीय किशोर की पास में लगे ठंडे पानी के फ्रीजर से पानी पीते समय उतरे करंट से मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है। किशोर की अचानक मौत से शोक संवेदनाएं देने के लोगों की भीड़ लग गई। मंगलवार को सुबह से नगर में बारिश हो रही थी। दोपहर के समय बारिश हल्की होने पर मोहल्ला मलकान निवासी अदनान उर्फ फुरकान 16 वर्ष पुत्र शाहनवाज़ अपने दोस्त अब्दुल हादी के साथ जैन चौराहे पर समोसा खाने के लिये गया था। समोसा खानें के बाद वह पास में ही जैन चौराहे पर लगे पानी के फ्रीजर में पानी पीने लगा। अदनान पानी पीते ही वाटर फ्रीज़र में आ रहें करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद बेहोश हो गया। तुरंत इसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...