नई दिल्ली, जुलाई 18 -- अपनी नई फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रीमियर के अवसर पर प्रियंका चोपड़ा ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वैसे तो बात सिर्फ उनकी नई फिल्म की ही होनी चाहिए थी, लेकिन उनकी फ्रिंज ड्रेस की चमक के सामने कोई अन्य खबर टिक ही नहीं पाई। मैरून और काले रंग की यह फ्रिंज ड्रेस बोल्ड और विंटेज लुक का शानदार मेल प्रस्तुत कर रही थी। प्रियंका की वजह से फ्रिंज ने दोबारा फैशन के दीवानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। तो आप भला किस बात का इंतजार कर रही हैं? आप भी इन्हें अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाइए।फ्रिंज का अंदाज फ्रिंज ड्रेसेज का अंदाज नया नहीं है, मशहूर सिंगर काइली मिनोग से लेकर अपनी देसी दीवा कैटरीना कैफ तक तमाम सेलिब्रिटीज फ्रिंज स्टाइल के कपड़े पहले भी पहन चुकी हैं। देखने में अनगिनत धागों से बुनी फ्रिंज ड्रेस आपकी हर हलचल के साथ थिर...