मऊ, अक्टूबर 10 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली की साइबर टीम ने फ्राड हुए छह लाख रूपये पीड़ित के खाते में वापस करने में सफलता पाई। गुरुवार को पीड़ित को बुलाकर पैसा वापस करने का प्रमाण दिया। मो.सफीउल्लाह पुत्र सनाउल्लाह निवासी जमालपुर ने ओएलएक्स के माध्यम से एक कार की बिक्री के सम्बन्ध में विज्ञापन देखा। कार को खरीदने के लिए वाहन स्वामी से बात किया। इसके बाद वाहन स्वामी के बताए पते पर पहुंचा। वाहन स्वामी तथा आवेदक के मध्य कार के क्रय-विक्रय के लिए छह लाख की धनराशी निर्धारित की गई। कार मालिक के बताए खाते में छह लाख की धनराशी का भुगतान कर दिया, लेकिन कार उसे नहीं मिली। इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद पीड़ित के खाते में पैसा वापस कराने में सफलता पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...