चंदौली, अप्रैल 24 -- चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में साइबर क्राइम के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इस सप्ताह साइबर फ्राड से संबंधित कुल 36 शिकायतें आनलाइन एवं आफलाइन प्राप्त हुई हैं। इसमें साइबर क्राइम टीम ने 2 शिकायकर्ताओं के फ्राड हुई 60 हजार की धनराशि वापस कराया। इससे पीड़ित शिकायतकर्ताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट आई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा हेड कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल सन्तोष कुमार यादव, मनोज कुमार चौहान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...