भदोही, जून 8 -- भदोही, संवाददाता। जनपद की पुलिस की ओर से फ्राड पीड़ितों को राहत देने का क्रम जारी है। एक बार फिर 34262 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए। संजय कुमार गौतम निवासी चकमनधाता, पोस्ट धीरपुर थाना गोपीगंज ने अफसरों को पत्रक दिया था। कहा था कि कूकू एफएमें रिचार्ज करने के नाम पर 35,262 रुपये उनके साथ फ्राड गत माह 29 मई को कर लिया गया था। प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना बृजेश सिंह, प्रीति सिंह परिहार, कन्हैया कुमार की टीम ने लिखा पढ़ी करके पीड़ित के खाते में 34,262 रुपये वापस कराने का काम किया। पैसा मिलने के बाद उसने पुलिस को धन्यवाद दिया। आह्वान किया कि फ्राड का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। कोई भी अनजान लिंक एवं एप डाउनलोड कदापि नहीं करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...