सोनभद्र, नवम्बर 10 -- सोनभद्र। साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र ने फ्राड किए गए 25 हजार रुपये पीड़िता के मूल खाते में वापस कराया। पीड़िता दिव्या पुत्री अशोक कुमार निवासी ग्राम नागनार हरैया मधुपुर रॉबर्ट्सगंज ने बताया कि उससे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीमारी के नाम पर फोन कर 25,000 रुपये की धनराशि ट्रांसफर करा ली गयी थी। उक्त प्रकरण में आवेदिका द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी। साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पोर्टल से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर खाताधारक से संपर्क किया। इसकेबाद 25 हजार रुपये की पूरी धनराशि आवेदिका के मूल खाते में सफलतापूर्वक वापस करायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...