चंदौली, मई 10 -- चंदौली। साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्राड की गई एक लाख रुपये की धनराशि पीड़िता को वापस कराया। मुख्यालय स्थित लोहिया नगर निवासिनी पीड़िता नेहा सिंह ने आनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत किया था। उसने थाना प्रभारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया था कि उसके खाते से आनलाइन फ्राड कर लिया गया है। इसपर साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आवेदिका के खाते से स्थानान्तरित गयी राशि को वापस करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...