जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर एफसी ने 2025-26 सीजन के लिए फ्रांसीसी आक्रामक मिडफील्डर मदीह तलाल के साथ करार किया है। उनके जुड़ने से मेन ऑफ़ स्टील के मिडफील्ड में रचनात्मकता और गोल करने की क्षमता में और मजबूती आने की उम्मीद है। 27 वर्षीय तलाल इससे पहले ईस्ट बंगाल एफसी और पंजाब एफसी के साथ शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। 2023-24 सीजन में पंजाब एफसी के लिए खेलते हुए उन्होंने 22 मैचों में छह गोल और 10 असिस्ट दर्ज किए थे, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा अपने पहले आईएसएल सीजन में संयुक्त रूप से सबसे अधिक असिस्ट का रिकॉर्ड है। इसके बाद 2024-25 में ईस्ट बंगाल से जुड़े, लेकिन घुटने की चोट के कारण उनका सीज़न समय से पहले समाप्त हो गया। पेरिस में जन्मे तलाल ने फ्रांस, स्पेन और ग्रीस की कई क्लबों के लिए खेला है। वे तेज पासिंग, सटीक मूवमेंट और मिडफ़ील्ड से आक...