हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी। ट्रांसफार्मर का फ्यूज खराब होने पर बुधवार को बिठौरिया क्षेत्र में दो घंटे तक बिजली गुल रही। दोपहर दो बजे गौडधड़ा बिठौरिया में लगे ट्रांसफार्मर के फ्यूज खराब हो गए। जिस कारण इससे जुडे घरों की बिजली गुल हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर ऊर्जा निगम की टीम ने नए फ्यूज लगा कर लगभग चार बजे दुबारा विद्युत आपूर्ति बहाल की। इस दौरान दो घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। ऊर्जा निगम के एसडीओ बीबी जोशी ने बताया कि जानकारी मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच कर समाधान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...