बदायूं, दिसम्बर 12 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में कौन बनेगा हजारपति क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रारंभिक लिखित परीक्षा के बाद चयनित छात्रों के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड कराया गया, जिसके बाद योग्य प्रतिभागी हॉट सीट पर पहुंचे। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों में इकरा सिद्दीकी, देव प्रताप सिंह, अली हुसैन, आरुषि शाक्य, तमन्ना राठौर और सत्यम शर्मा हॉट सीट तक पहुंचे। अली हुसैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात प्रश्नों के सही उत्तर देकर 300 प्वाइंट हासिल किए। विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, खेल और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। संचालन केशव शर्मा ने किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...