बदायूं, नवम्बर 27 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में प्राइमरी विंग की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आगाज़ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों ने 50 मीटर दौड़, बैलून रेस, बाधा दौड़, लेमन-एंड-स्पून, सैक रेस, रिले रेस, रस्साकशी, योग एवं व्यायाम प्रदर्शन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि दीपक चौहान ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि खेल भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस मौके पर सीके शर्मा,परमेंद्र सिंह,केशव शर्मा, राखी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...