बदायूं, जुलाई 19 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने स्कूल परिसर में नीम, पीपल, अशोक, अमरूद, गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया। पर्यावरण संरक्षण से जुड़े पोस्टर बनाए। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी शुद्ध वायु देते हैं, बल्कि धरती का तापमान संतुलित करने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, जूनियर कोऑर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर केशव शर्मा और प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर राखी गुप्ता समेत शिक्षकगण एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...