बदायूं, अक्टूबर 1 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शक्ति उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्राओं ने नौ देवियों के स्वरूपों का सजीव चित्रण कर भक्तिमय वातावरण बना दिया। इस अवसर पर अष्टमी के दिन कन्या पूजन भी आयोजित हुआ। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि यह आयोजन बच्चों को नारी शक्ति, साहस और ज्ञान के महत्व से जोड़ता है। इससे पहले यहां मोहल्ला संख्या आठ निवासी अमन वार्ष्णेय एवं वसीम उस्मानी ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह, सीके शर्मा, प्री प्राइमरी कॉर्डिनेटर राखी गुप्ता, रूबी मौर्य, मुनीश शर्मा, आकांक्षा गौतम, प्रशांत सिंह, विशेष चौहान, दीक्षा वार्ष्णेय, साक्षी गुप्ता, रागिनी मिश्रा, ट्विंकल जैन, ऐश्वर्या माहेश्वरी, प्रीति श्रीवास्तव, प्रज्ञा वार्ष्णेय, पारस चंद्र, विश्वदीपक शर्मा ...