अल्मोड़ा, नवम्बर 14 -- यंग उत्तराखंड सोसायटी की ओर से राइंका मानिला में कैरियर काउंसलिंग व स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन ले. कर्नल सुधीर काला ने छात्रों को फौज में भर्ती होने व अधिकारी की परीक्षा पास करने के गुर सिखाए। एआई, स्वरोजगार आदि की भी जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की भी जांच की। यहां प्रधानाचार्य रविंद्र सत्यवली, विक्रम सिंह रावत, बाल कृष्ण उपाध्याय, अनूप डोबरियाल, केसीएस रावत, हरीश, यामिनी भट्ट, अभिनव सुयाल, मनीष ढोंडियाल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...