गोरखपुर, जुलाई 23 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने थानाक्षेत्र के एक फौजी को जमीन दिलाने के नाम पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे 8.45 लाख रुपये हड़पने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपित की पहचान जोधपुर सुकई निवासी रुस्तम कुमार के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि थानाक्षेत्र के ग्राम रौतेनिया सरदार निवासी और आईटीबीपी रांची में तैनात मनोज कुमार यादव से जमीन दिलाने के नाम पर कुल 8.45 लाख रुपए विभिन्न माध्यमो से लिया गया था। कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर धोखे से वादी मनोज को जमीन बैनामा करने का प्रयास किया गया। जमीन बैनामा न होने पर वादी मनोज ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने पैसा वापस करने से मना कर दिया और फर्जी मु...