मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। सेना के सूबेदार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 5.35 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित सूबेदार ने देहरादून में ऑनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल जनपद मेरठ होने के चलते सोमवार को लालकुर्ती पुलिस को मुकदमा ट्रांसफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 11 सितम्बर 2024 की है। सूबेदार अजीत सिंह मेरठ कैन्ट में सेना के काम से गए थे। अपने खाते को झांसी से बदगांव सहारनपुर शाखा में ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे थे। अजीत सिंह ने गूगल पर अपने बैंक की होम ब्रांच का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और उस पर कॉल की। कॉल पर जवाब देने वाले व्यक्ति ने खुद को असिस्टेंट आकाश वर्मा बताते हुए योनो ऐप खोलने को कहा। इसके बाद जोहो नाम की एप डाउनलोड कराई। इस प्रक्रिया के बाद जालसाज ने अगले दिन 12 सितम्बर को सुबह फिर संपर्क...