लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- इलाके के गांव सिंगहा खुर्द में एक किसान संतोष का बेटा आशीष गुप्ता अग्निवीर सैनिक बनकर घर लौटा। उसकी वापसी पर ग्रामीणों ने बैंड बाजा, फूल माला और तिरंगे के साथ भव्य स्वागत किया। गांव वालों ने अग्निवीर जवान को अपने कंधों पर उठा लिया। शुक्रवार को घर पहुंचने पर सिंगहा खुर्द गांव निवासी सैनिक आशीष ने अपने माता-पिता को सलामी दी, जिससे उसके पिता भावुक हो गए। गांव की महिलाओं और बच्चों ने बैंड बाजे पर नृत्य किया, जबकि ग्रामीणों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। सैनिक ने लगभग एक किलोमीटर सड़क पैदल चलकर अपने घर तक का सफर तय किया। इस दौरान उसका स्वागत करने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गांव पहुंचते ही सैनिक ने सिद्ध बाबा मंदिर में भोलेनाथ को माथा टेका और पुजारी से आशीर्वाद लिया। आशीष गुप्ता, जो 2024 म...