रामपुर, जुलाई 21 -- मिलक खानम थाना क्षेत्र के कंगनगढ़ी गांव निवासी बल्देव सिंह वर्तमान में सेना में हवलदार के पद तैनात हैं और इस समय 20 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए हैं। बल्देव सिंह का आरोप है कि गांव के हीमनजीत सिंह और राजेंद्र सिंह उसकी गैरमौजूदगी में उसकी जमीन की मेड़ और खेत के रास्ते को काटकर अपने खेत में मिला लेते हैं। जब उनके परिजन विरोध करते हैं तो उनके साथ मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...