बाराबंकी, जुलाई 15 -- कोठी। थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में रविवार रात फौजी के घर हुई चोरी के मामले में कोठी इंस्पेक्टर ने मंगलवार को जांचोंपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उस्मानपुर गांव निवासी पीड़ित अर्जुन चौरसिया ने बताया था कि उनका भाई विष्णु चौरसिया भारतीय सेना में है। भाभी रश्मि चौरसिया कुछ दिन पहले बच्चों के साथ मायके गई थीं। रविवार रात को चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरों में रखी अलमारी और बक्से से सोने-चांदी के जेवर में हार, मांगबेदी, झुमकी, अंगूठी, नथुनी, बाली, पायल, पायजेब, हाथफूल और कमर पेटी चोरी कर लिया था। इंस्पेक्टर कोठी जितेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल की जांच की। मंगलवार को पीड़ित के तहरीर पर केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले खुलासा को लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...