बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं। सेना में कार्यरत गांव जैतपुर के रहने वाले धर्मवीर ने अपने घर में हुई तोड़फोड़ और सामान की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 18 नवंबर 2025 को हुई। धर्मवीर ने बताया कि उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर पीतल का थाल और अन्य जरूरी सामान तोड़ दिया, साथ ही खेल की रजिस्ट्री और फोटो कॉपी भी गायब कर दी, जिससे उन्हें आर्थिक और दस्तावेजी नुकसान हुआ। धर्मवीर ने 22 नवंबर को फैजगंज बेहटा थाना जाकर तहरीर दी और उचित कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...