समस्तीपुर, नवम्बर 18 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र के मरीचा पंचायत के वनडीह दाख़िली के सेवानिवृत्त फौजी हेमंत शर्मा उर्फ़ डब्ल्यू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 48 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर को अचानक पेट में दर्द उठने के बाद उसे इलाज के लिए पटोरी ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया लेकिन इसी क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोग मृतक के घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...