मेरठ, अगस्त 19 -- भूनी टोल प्लाजा पर सैनिक से हुई मारपीट के मामले को सेना ने गंभीरता से लिया है। सूर्य कमान (मध्य कमांड) की ओर से सोशल मीडिया मंच एक्स पर सोमवार को पोस्ट की गई है। सेना ने इस मामले को 'तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने की बात की है। सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सैनिक के खिलाफ हिंसा 17 अगस्त को रात लगभग 8 बजे भूनी टोल प्लाजा पर हुई। श्रीनगर में तैनात एक सैनिक को ड्यूटी पर लौटते समय टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पीटा। भारतीय सेना एक सेवारत सैनिक के खिलाफ ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती है। दोषियों को सजा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्चतम अधिकारियों से संपर्क किया गया है। हत्या के प्रयास, गैरकानूनी रूप से जमावड़ा और डकैती के लिए बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से अब तक छह गिरफ्तारियां की गई है...