बरेली, नवम्बर 2 -- श्रीनगर में तैनात एक फौजी की पत्नी को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे को भी पीटा। दबंग जान से मारने की धमकी भी रहे हैं। शनिवार को घायल महिला बीडीए कार्यालय पहुंची। और अफसरों ने न्याय की गुहार लगाई। बीडीए की रामगंगा नगर आवासीय कॉलोनी निवासी इंदेश देवी घायल हालत में बीडीए कार्यालय शनिवार को पहुंची। पीड़िता का पति वर्तमान श्रीनगर में फौज में तैनात है। घर पर वह अपने बेटे के साथ रहती है। पीड़िता ने बताया कि सुबह वह दूध लेकर लौट रही थी, तभी कॉलोनी के ही कुछ दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। बचाने आए उसके बेटे को भी दबंगों ने बुरी तरह पीटा। हमले के बाद महिला किसी तरह बचते-बचाते बिथरी थाने पहुंची। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन दबंगों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई। इसके बाद पीड़ित महि...