शामली, जून 12 -- बस से ड्यूटी पर लौट रहे फौजी का जलालाबाद के निकट गायब हुआ बैग को पुलिस की सजगता से मिल गया। जिसके बाद फौजी को चौकी पर बुलाकर जलालाबाद पुलिस द्वारा सम्मान के साथ लौटाया गया। फौजी द्वारा पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया। जनपद बागपत के सादिकपुर गांव निवासी फौजी अरुण सिंह अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था वह छुट्टी पूरी होने के बाद वापस अपनी ड्यूटी राजौरी कश्मीर जा रहा था। जलालाबाद दभेड़ी टोल प्लाजा पर फौजी अपने बैग से पैसे निकालने के लिए बैग की तरफ हाथ बढ़ाया तो बैग गुम मिला जिसकी शिकायत फौजी द्वारा जलालाबाद पुलिस चौकी पर की गई जिसके बाद से ही प्रभारी पवन कुमार अपनी टीम के साथ फौजी के खोए हुए बैग को ढूंढने में लग गए। जलालाबाद में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से वह बैग जलालाबाद निवासी एक बच्चे के पास मिला जिसने सकुशल...