सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- सीतामढ़ी,। जिले के 17 केन्द्रों पर दूसरे दिन मंगलवार को फौकानिया (मैट्रिक समकक्ष) एवं मौलवी की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। फौकानिया की परीक्षा में 3151 परीक्षार्थी में 3016 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं मौलवी की परीक्षा में 1281 परीक्षार्थियों में 1183 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीईओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार मदरसा अजीजिया जामा मस्जिद पुपरी बाजार केंद्र पर कुल निर्धारित 305 में 296 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी तरह तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी परीक्षा केंद्र पर 256 में 241, मध्य विद्यालय बछारपुर कन्या पुपरी केन्द्र में 178 में 172, मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुपरी परीक्षा केंद्र पर 337 में 321, मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल पुपरी केंद्र...