बागपत, मई 19 -- बराल-पुसार मार्ग पर शनिवार को फिनो पेमेंट बैंक सीएमएस से बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर चार लाख रुपए की नगदी व मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस की चार टीमें घटना की छानबीन में जुटी है। दोघट थाना क्षेत्र के चित्तमखेड़ी गांव निवासी श्रीओम पुत्र बीरबल फिनो पेमेंट बैंक मुजफ्फरनगर में सीएमएस पद पर काम करता है। वह शनिवार को बराल से फिनो पेमेंट बैंक का चार लाख रुपए की नगदी मुजफ्फरनगर लेकर जा रहा था। नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोक कर तमंचे सिर से सटाकर चार लाख रुपए नगदी व मोबाइल,पर्स वाला बैग लूट लिया तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज ...