औरैया, जनवरी 25 -- - गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एसपी-एएसपी ने किया पैदल गश्त फोटो: 10 दिबियापुर कस्बे में पैदल गश्त करते एसपी-एएसपी। 11 रेलवे स्टेशन पर तलाशी लेता सुरक्षा कर्मी व मौजूद एसपी-एएसपी। औरैया, संवाददाता। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। पुलिस अधीक्षक औरैया व अपर पुलिस अधीक्षक ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और पुलिस बल के साथ थाना दिबियापुर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चौराहों, बाजारों, मंदिरों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया ...