चम्पावत, नवम्बर 21 -- लोहाघाट। जूनियर हाईस्कूल फोर्ती में खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण मेहता ने बताया कि म्यूजिकल चेयर रेस, जिग जैग दौड़, ग्लास पिकअप चैलेंज, बाल थ्रो ऑन द ग्लास और क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। कुमाउंनी पहेली में चित्रा, प्रियांशु, पाश्वी, रवि विजेता बने। क्विज में टैगोर सदन और गांधी सदन पहले और दूसरे स्थान पर रहे। निबंध में हिमानी, कविता व दिव्या विजेता बने। विजेताओं को मुख्य अतिथि रेनू बगौली, विशिष्ट अतिथि योगेश बगौली ने पुरस्कार दिए। यहां शिक्षिका इंद्रा आर्या, जया जोशी, सीमा उपाध्याय, राखी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...