प्रयागराज, अगस्त 5 -- निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के 251वें दिन मंगलवार को बिजलीकर्मियों ने फोर्ट रोड उपकेंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के पदाधिकारियों इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर अमित गुप्ता, अभय यादव आदि ने नारेबाजी की। आरोप लगाया है कि पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के लिए ट्रांजेक्शन कंसल्टेंट की ओर से तैयार किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट को अनुमोदित कराने के लिए नियामक आयोग से लेकर शासन के उच्च स्तर तक दौड़ लगा रहे हैं। संघर्ष समिति ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन की निजी घरानों के साथ मिलीभगत है और उन्होंने सरकारी विभागों के बकाया और सब...