बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच महसी रोड के राजी चौराहा के पास तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा से आ रही फोरेंसिक टीम वाहन से जा भिड़ी। इसके चलते कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं फोरेंसिक वाहन में सवार तीन सिपाहियों को हल्की चोटें आई हैं। सिपाहियों को महसी सीएचसी में प्राथमिक इलाज दिया गया है। उन्हें घर भेज दिया गया है। कार सवार घायलों का इलाज चल रहा है। हरदी थाने के मंगलपुरवा में फांसी की जांच करके वापस लौट रही फोरेंसिक टीम बहराइच महसी रोड पर राजी चौराहा के पास पहुंची तो टीम के वाहन व कार में भिड़ंत हो गई। इसके चलते कार सवार खैरी घाट थाने के शिवपुर बाजार निवासी अभय गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता, सूरज गुप्ता पुत्र चंद्र प्रकाश गुप्ता घायल हो गए। फोरेंसिक वाहन सवार सिपाही सोमनाथ मदेशिया, सौरभ त्रिपाठी, विवेक अवस्थी को आंश...