भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर। मधेपुरा जिले के घैलाड़ थाना क्षेत्र के चिकनौतबा गांव से जलती चिता से पुलिस ने एक महिला की लाश बरामद की थी। उसकी हड्डी की फोरेंसिंक टीम से जांच करवाने के लिए सैंपल रख लिया गया है। मेडिकल कॉलेज की टीम ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश की कॉपी नहीं रहने का हवाला देकर रोक दिया था। बुधवार को न्यायालय के आदेश की कॉपी मिलने पर जांच के लिए रखा है। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि महिला की हत्या हुई थी या नहीं। मालूम हो कि मंजय यादव की पत्नी रूपम कुमारी (20) के अधजले सिर व कटे हाथ का पोस्टमार्टम करवाने मंगलवार को लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...