पीलीभीत, सितम्बर 22 -- वाहनों के बढ़ते दवाब और संकरे होते टनकपुर-बरेली हाईवे पर शहर में यह हाईवे अब चौड़ा होगा। टनकपुर बरेली हाईवे को शहर में फोरलेन करने के बारे में मांगे गए प्रस्ताव पर डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यही नहीं जेई और एई की टीमों को लगा कर मार्किंग (चिन्हांकन) करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। शहर के अंदर से होकर गुजरे टनकपुर बरेली हाईवे पर पिपरिया से आसाम चौराहा तक अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश प्रमुख सचिव की तरफ से विभागीय अधिकारियों को मिले है। ताकि इस हाइवे को शहर में फोरलेन करने के लिए पूरा प्रस्ताव बना कर डीपीआर पर धनराशि आवंटन का आंकलन किया जा सके। इसी क्रम में जेई और एई की टीमों ने सहयोगी के माध्यम से सड़क के दोनों तरफ निशान लगा कर जमीन का चिन्हांकन करने का काम शुरू करा दिया है।

हिंदी हि...