रामगढ़, फरवरी 24 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर-बासल फोरलेन में लटलू पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घटना रविवार की है। भदानीनगर लादी निवासी खगेश्वर महतो अपनी बाइक (जेएच02के-0193) से पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक (जेएच24ए-0809) खगेश्वर महतो की बाइक से जा भिड़ी। इस हादसे में खगेश्वर महतो के साथ दूसरे बाइक में सवार पतरातू जयनगर निवासी शमशेर आलम 35 वर्ष और जीनत परवीन 27 वर्ष भी घायल हो गए। दुर्घटना के बाद शमशेर आलम और जीत परवीन को इलाज के लिए पतरातू स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...