गढ़वा, अगस्त 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पड़वा-बंशीधर नगर फोर लेन पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़वा थानांतर्गत गरनाहा गांव निवासी नन्हक कुमार राम के रूप में हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नन्हक कुमार अपने घर से लापो होते हुए मेढ़ना गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान लापो में फोरलेन पर सड़क पार करने के क्रम में एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर बड़ी संख्या में जमा हो गए। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और कहा कि यह सड़क आमजन क...