रामगढ़, जून 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर-पतरातू फोरलेन पर रविवार शाम स्टंट के दौरान तेज़ रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा फ्लाईओवर पर शाम करीब 6:15 बजे हुआ। बजाज डॉमिनार बाइक (जेएच24एन-4521) पर सवार विक्की कुमार (27 वर्ष) और करम मुंडा पतरातू की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक तेज़ रफ्तार में थी और फ्लाईओवर पर स्टंट करते हुए संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बासल थाना प्रभारी कैलास कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इलाज के दौरान बरकाकाना थाना क्षेत्र के कोड़ी ग्राम निवासी विक्की कुमार की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल करम मुंडा, निवासी दाड़...