बेगुसराय, जुलाई 29 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र, एक संवाददाता। रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक के समीप नेशनल हाइवे 31 पर सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। उसकी पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के किरतौल निवासी दिनेश चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है। रिफाइनरी थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन को सौंप दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिफाइनरी थाना की पुलिस सोमवार की रात जब रात्रि गश्ती पर थी उसी दौरान देवना चौक के समीप एक किशोर को मृत पड़ा पाया। किशोर के पास से एक मोबाइल मिला जो क्षतिग्रस्त हो चुका था। उक्त मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल से रिंग करने पर मृतक किशोर के बारे में पता चल सका। मृतक के परिजन भी उक्त किशोर के बारे में कुछ भी नहीं बता सके। स...