गोरखपुर, अप्रैल 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-देवरिया फोरलेन पर डुमरी खुर्द के पास वर्षों से सड़क के एक लेन पर जलजमाव बना रहता है। कारण की आसपास के लोगों के घरों का पानी और बारिश का पानी को निकलने का कोई रास्ता नही है। फोरलेन पर फर्राटा भरने वाली गाड़ियां सड़क के एक लेन पर पानी भरने से एक तरफ से खाली हिस्से से निकलती है। पानी की तरफ कोई अपनी गाड़ी नही ले जाता है। जिससे आगे पीछे की गाड़ियों में अक्सर टक्कर हो जाती है। पूर्व प्रधान शारदानंद यादव, धनंजय सिंह कौशिक, भरतपुर के शिक्षक अजय सिंह, शत्रुधनपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक चौहान, अशोक जायसवाल, अभिषेक सिंह सहित तमाम लोगों का कहना है कि डुमरी खुर्द में सड़क पर जलजमाव होने से भीषण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पानी के निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। सड़क के किनारे ना...