बक्सर, मार्च 8 -- दो जख्मी क्षतिग्रस्त केबिन से चालक और खलासी को निकाला गया बाहर फोरलेन पर नावाडेरा गांव के समीप हुई दुर्घटना, जख्मी इलाजरत डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित नावाडेरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह खड़े ट्रक में एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर का चालक व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी चालक की पहचान यूपी के आजमगढ़ निवासी रामउग्रह यादव के रूप में हुई है। खलासी भी उसी शहर का बताया जाता है। दोनों को सदर अस्पताल से आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया है। बताया जाता है कि बालू लदा ...